समन्वय पैनल के सभी प्रत्याशी हुए विजयी
उज्जैन। विक्रमादित्य क्लाथ मार्केट एसोसिएशन के 11 सदस्यीय संचालक मंडल के चुनाव 21 सितम्बर को सोसायटी कार्यालय में हुए। इसमें समन्वय पैनल के सभी 11 सदस्यों की जीत हुई। कुल 216 में से 196 सदस्यों ने मतदान किया था। तीन मतपत्र निरस्त हुए। समन्वय पैनल के मनीष चौधरी को सर्वाधिक 186 वोट मिले। मुकेश कटारिया को 165, अंकुर गुप्ता को 171, अशोक राजवानी को 160, कमल चानोदिया को 180, संतोष कोठारी को 154, प्रसन्न जैन को 160, मनोज बोहरा को 175, ललित भुतड़ा को 140,राजेश पगारिया को 182 और श्यामसुंदर मेड़तवाल को 153 वोट मिले। निर्दलीय प्रत्याशी अमृत मोटवानी को 126, राजेंद्र जैन को 105 और विनोद कुमार जैन को 60 वोट प्राप्त हुए। अब अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए अब चुनाव 24 सितंबर को होंगे। कार्यकारिणी का कार्यकाल दो वर्ष का रहेगा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें