Subscribe Us

header ads

संजय वर्मा सम्मानित


इंदौर साहित्य सागर संस्था द्धारा इंदौर में  राष्ट्रीय कृति 'नशा मुक्ति सागर ' के विमोचन 12 जनवरी 2020 को प्रीतमलाल दुआ सभागार में आयोजित सम्मान समारोह मे मनावर के संजय वर्मा 'दॄष्टि ' को अध्यक्ष -श्री मिथिलाप्रसादजी त्रिपाठीपूर्व कुलपति वैदिक वि वि उज्जैन (राष्ट्रपति द्धारा सम्मानित ),मुख्य अतिथि -डॉ सरोजकुमार वरिष्ठ साहित्यकार,प्रधान अतिथि- श्री कृष्णकुमारजी अष्ठाना (प्रधान संपादक 'देवपुत्र '),प्रमुख अतिथि श्री राजकुमारजी वर्मा प्रसिद्ध साहित्यकार एवं अति जिला एवं सत्र न्यायाधीश ,विशिष्ट अतिथि -श्री यशवंत भंडारीजी वरिष्ठ साहित्यकार एवं अध्यक्ष जिला सलाहकार बोर्ड झाबुआ,विशेष अथिति अवं कृति चर्चाकार-श्री डॉ विकासजी दवे सम्पादक 'देवपुत्र'संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री रमेशचंद्र शर्मा 'स्वतंत्र' उपाध्यक्ष- श्री रशीद अहमद शेख 'रशीद ',श्री रामहरि राठौर सचिव ,संयुक्त सचिव श्रीमती मंगला मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष श्री उमेशकुमार महालकरी द्धारा (विशेष सम्मान)साहित्यकी दिशा में निरंतर योगदान हेतु मप्र के टी पुरस्कारों में इंदौर से मुझे  सम्मानित किया गया |उसके पश्चात एक और पुरस्कार काव्यक्रांति  अलंकरण वर्ष 2020  प्रदान किया गया | उल्लेखनीय है कि संजय वर्मा 'दृष्टि' को साहित्य लेखन में राष्ट्रीय,अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त है।दो सौ से अधिक सांझा काव्य संकलन एवं दरवाजे पर दस्तक काव्य कृति प्रकाशित,इनके निरन्तरं कई समाचार पत्रों में पत्र प्रकाशित होते रहे है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ