Subscribe Us

header ads

बेलन-टाईन डे


*हेमलता शर्मा "भोली बैन"
आज मामला हुवा गरम, 
रामू भूला पति धरम,
पत्नी को तैयार कराना,
उसको भारी पड़ गया,
जाना था आज सिनेमा,
पर टिकटे लाना भूल गया,
सुध-बुध भूल गया रामू,
पीटा उसने अपना करम,
आज मामला हुवा गरम,
उसकी पत्नी हुई क्रोधित,
चण्डी का जो रूप धरा,
बेलन से पीटा रामू को, 
जबड़ा उसका टूट गया,
बेलन-टाईन मना आज,
भ्रम उसका सारा टूट गया,
पत्नी ने तोड़ दिये बर्तन,
रामू ने पकड़े उसके  चरण,
आज मामला हुवा गरम ।
*हेमलता शर्मा "भोली बैन" आगर (म.प्र.)


साहित्य, कला, संस्कृति पर प्रतिदिन कुछ नया पढ़ने के लिए देखें- http://shashwatsrijan.com


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ