उज्जैन। 'वामा साहित्य मंच' तथा 'घमासान डॉट कॉम' न्यूज पोर्टल द्वारा दो दिवसीय अभा महिला साहित्य समागम का वार्षिक आयोजन जालसभा गृह , इंदौर में किया गया। समागम के दूसरे दिन उज्जैन की वरिष्ठ साहित्यकार कोमल वाधवानी 'प्रेरणा' को शाल, श्रीफल, अभिनंदन पत्र, स्मृति चिन्ह व 11000/-की राशि प्रदानकर 'अहिल्या शक्ति सम्मान' से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ उपन्यासकार नासिरा शर्मा थीं। विशेष अतिथि धर्मयुग की भूपू. संपादक तथा उपन्यासकार जयंती रंगनाथन तथा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेणु जैन भी उपस्थित थीं। अभिनंदन पत्र का वाचन अंतरा करवड़े ने किया। आभार चेयरपर्सन पद्मा राजेंद्र ने माना। संचालन वसुधा गाडगिल ने किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष, सचिव एवं पोर्टल के अर्जुन राठौर सहित भारतभर से पधारी दो सौ वरिष्ठ साहित्यकार उपस्थित थीं।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें