*सुरेश सौरभ
शराब की दुकान पर दो शराबी भिड़ गए। पुलिस आ गई । एक कहे-मैं पहले आया दूसरा कहे-मैं पहले आया। पुलिस ने दोनों के दो-दो डंडे मारे-कहा स्सालो सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ रहे हो। अब दोनों शराबी गिड़गिड़ा कर बोले-साहब सबसे पहले तो आप लोग आए थे, पहले आप ही ले लीजिए, हम लोग तो चाहे जब ले लेंगे कोई जल्दी नहीं।"
अब लड़ने वाले दोनों शराबी लाइन के सबसे पीछे थे, पुलिस वाले सबसे आगे दुकान के काउंटर पर थे।
*सुरेश सौरभ
निर्मल नगर लखीमपुर खीरी
साहित्य, कला, संस्कृति और समाज से जुड़ी लेख/रचनाएँ/समाचार अब नये वेब पोर्टल शाश्वत सृजन पर देखे- http://shashwatsrijan.comयूटूयुब चैनल देखें और सब्सक्राइब करे- https://www.youtube.com/channel/UCpRyX9VM7WEY39QytlBjZiw
0 टिप्पणियाँ