Technology

3/Technology/post-list

ऐसा एक दीप जलाऊं (दीप पर्व विशेष)


*राजकुमार जैन राजन*


हर बरस की तरह


स्मृतियों को स्पर्श करती


चुपके -चुपके 


आएगी  दिवाली की रात


देने अंधकार को फिर मात


 


इच्छा है इस दिवाली


जलाऊं एक ऐसा दीप


जिसकी बाती मिटे नहीं


जिसका तेल कभी रीते नहीं


और वह अखंड दीप


प्रकाशित करता रहे


दिल की धरती को


मौन से गहराते 


नीरव अंधियारे में


हमारे भविष्य का उजाला है


 


स्वार्थ,असहिष्णुता से


लकवाग्रस्त हुए


अपाहिज समाज में


हर चेहरे के पीछे 


एक शैतानी चेहरा है


 हर एक 'राम' के भीतर


छिपा है एक 'रावण'


जिनसे दरक रही है


इंसानियत


 


अंधेरे का हाथ थामकर


फिर एक दीप जलाऊं


जिसका प्रकाश करे


प्रेम का ऐसा अंकुरण


 प्रस्फुटित हो जिससे


और यह दुनिया


फिर से प्यारी लगने लगे


 


जिजीविषा फिर कहीं


हार नही माने 


फिर किसी स्त्री की सिसकियाँ


विडम्बना न बन जाये


नीरव अंधकार में 


बहे रस की धार


ऐसा एक दीप जलाऊं


 


*राजकुमार जैन राजन,चित्रा प्रकाशन,आकोला(चित्तौड़गढ़) राजस्थान,मो9822219919


Share on Google Plus

About शाश्वत सृजन

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें