Subscribe Us

header ads

सर्व भाषा ट्रस्ट द्वारा ऑनलाइन कवि गोष्ठी का आयोजन

 



वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉकडाउन में भी सकारात्मकता बनाए रखने के उद्देश्य से 'सर्व भाषा ट्रस्ट' द्वारा ऑनलाइन कवि-गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।  11 अप्रैल को शाम 6 : 30 से 7 : 40 तक तीसरी  ऑनलाइन कवि-गोष्ठी का आयोजन किया गया। ऑनलाइन कवि-गोष्ठी की अध्यक्षता सर्व भाषा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री अशोक लव ने किया जबकि संचालन केशव मोहन पांडेय ने किया।इंदौर से जुड़े हिंदी और मालवी कवि राजेश भंडारी "बाबू" ने मालवी रचना प्रस्तुत की। गोष्ठी में पहली बार जुड़ी दिल्ली की .कवयित्री अंजना झा ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से अपनी उपस्थिति दर्ज कराया। उनके बाद दिल्ली की .ही कवयित्री डॉ पूजा कौशिक ने मुक्तक प्रस्तुत किया। दिल्ली की .ही कवयित्री गीता खड़िया ने भी अपनी प्रभावशाली रचना से अपनी उपस्थिति दर्ज कराया। हापुड़ से अरुणा राजपूत 'राज',  दिल्ली से नवीन जोशी नवल, केशव मोहन पाण्डेय, श्वेता और इंदु मिश्रा 'किरण' के बाद अध्यक्षता कर रहे  श्री अशोक लव सर ने 'माँ और कविता' सुना कर ऐसे आयोजन की महत्ता बताते हुए निरंतर ऐसे आयोजन की बात कही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ